Odisha News Murder: सिरफिरे पति ने काट दिया पत्नी का सिर

नई दिल्ली: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में अवैध संबंध के शक में एक सिरफिरे शख्स ने कथित तौर पर पत्नी का सिर काट दिया. हैरानी की बात है कि आरोपी महिला का कटा हुआ सिर लेकर करीब 12 किलोमीटर तक चला और पुलिस चौकी पहुंचा।
आरोपी की पहचान नाकाफोडी मांझी उर्फ जांडा के रूप में हुई है, जो चंचला (पत्नी) की बेवफाई से नाराज था और उस पर शक करता था और अक्सर उसके साथ झगड़ा करता था. गुरुवार को विवाद के बाद गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से पत्नी का सिर काट दिया।
आरोपी व्यक्ति नाकाफोडी अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर सरेंडर करने के लिए गोंदिया थाने पहुंचा. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. आरोपी को उस समय पकड़ लिया गया जब वह कटे हुए सिर के साथ थाने जा रहा था।
इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जोरांडा पुलिस ने मामला दर्ज कर मांझी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल खून से सना हथियार भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के दो बेटे हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है, आगे की जांच जारी है।