यूपी में तेजी से बढ़ी डेंगू मलेरिया के मरीजों की संख्या, अब तक 40 लोगों की मौत
नई दिल्ली: यूपी में डेंगू तेजी से फैल रहा है। कई जिलों में डेगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फिरोजाबाद में लगातार मौतें हो रही हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने जिले का दौरा भी किया था। कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बाद अब डेंगू ने कहर बरपा रखा है। बता दें कि यूपी का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद है। वहां करीब 40 लोग मौत के मुह में समा चुके हैं। जबकि मरने वालों में सबसे ज्यादा बच्चे हैं।
मालूम हो कि डेंगू के इस कहर को देखते हुए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अस्पताल पहुंच कर हालात को परखा था। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये थे।जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू भी मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे और अस्पताल का दौरा किया। दरअसल, सिर्फ फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि यूपी के कई जिलों में डेंगू तेजी से फैल हैं।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी में भी लगातार डेंगू मलेरिया मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 85 से ज्यादा डेंगू मरीजों की संख्या हो चुकी है। इसके अलावा कन्नौज जिले में इस खतरनाक बीमारी का कहर है। जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिससे अस्पतालों के बेड फुल हो रहे हैं। वहां के तमाम लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही जिले के बाहर भी लोग इलाज के लिए जा रहे हैं।