Noida: घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर महिला ने फ्लैट में पीटा, युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान, देखें Video
Noida: बुधवार को नोएडा के फेज तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में महिला द्वारा घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपित महिला अधिवक्ता बताई जा रही है। घरेलू सहायिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
आरोप है कि अनुबंध पूरा होने के बाद भी महिला अधिवक्ता घरेलू सहायिका से मारपीट करती थी और घर के सारे काम भी करा रही थी। सहायिका की पिटाई की जानकारी मिलने के बाद सोसायटी के ही एक व्यक्ति ने उसके पिता को इसकी जानकारी दी। घरेलू सहायिका के पिता पदम इसके बाद नोएडा पहुंच गए और मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की।
महिला अधिवक्ता ने पदम को भी धमकी दी। घरेलू सहायिका का मेडिकल कराया गया है। पुलिस को दी शिकायत में मथुरा के पदम ने बताया कि उनकी 20 साल की बेटी अनीता नोएडा के क्लियो काउंटी सोसायटी की सैफाली कौल के यहां छह माह के अनुबंध के तहत काम करती थी। 31 अक्टूबर को अनुबंध समाप्त हो गया। अनीता ने जब घर जाने की बात कही तो आरोप है कि महिला उसके साथ मारपीट करने लगी। अनीता से मारपीट कर जबरदस्ती काम कराया जा रहा था।
दो दिन पहले सैफाली ने जब अनीता की पिटाई की तो वह लिफ्ट से भागने लगी। आरोप है कि लिफ्ट में भी उसे पीटा गया। मामले की जानकारी होने के बाद अनीता के पिता ने आरोपित महिला से बेटी को घर भेजने को कहा तो सैफाली ने मना कर दिया। केस दर्ज होने के बाद सैफाली घरेलू सहायिका को लेकर कोतवाली आई और उन्हें स्वजन के सुपुर्द कर दिया। अनीता के शरीर पर चोट के निशान हैं।