Noida : CM योगी ने दी नोएडा वासियों को नई सौगात, कृषि क्षेत्र के लिए तैयार किए जाएंगे ड्रोन पायलट

Noida : योगी आदित्यनाथ दो दिवस के लिए नोएडा के दौरे पर हैं। आज उन्होनें निर्माणधीन जेवर एयरपोर्ट का जायजा लिया और एयरपोर्ट से संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ गौतम विश्वविद्यालय का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही शैक्षिक गतिविधियों को लेकर कुलपति के साथ बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही ड्रोन सेंटर के भी लोकार्पण की तैयारी है।
कानपुर आईआईटी के बाद तीसरा ड्रोन सेंटर होगा नोएडा
कानपुर आईआईटी के बाद नोएडा तीसरा ड्रोन सेंटर होगा जिसमें ड्रोन पायलट मेंटीनेंस और ड्रोन असेंबल से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही रिसर्च को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ड्रोन सेंटर में ट्रेनिंग के लिए इंडस्ट्री पार्टनर के तौर पर ओमनी प्रेजेंट रोबोट एक का चयन किया गया है।
हर वर्ष 200 पायलट किए जाएंगे तैयार
डॉ नवेद जफर रिजवी के मुताबिक ड्रोन सेंटर में 30 सीटें इस माह से शुरू की जा रही हैं। इस पर इंटर साइंस, इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा धारक छात्र दाखिला ले सकेंगे। साल भर में करीब 200 पायलट तैयार करने का लक्ष्य है। इस कोर्स की फीस 49000 के करीब है। ड्रोन सेंटर में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह एग्रीकल्चर, ट्रैफिक मॉनिटरिंग, डिफेंस सेक्टर व मेडिकल क्षेत्र में उपयोगी साबित होंगे।