Meerut: पत्नी से परेशान शख्स ने खुद के घर को किया आग के हवाले

मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 45 वर्षीय अश्विनी शर्मा ने अपने पुश्तैनी घर को आग लगा दी। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे पीने की आदत के कारण 3 नाबालिग बच्चों के साथ छोड़ दिया था।
पुलिस ने ये जानकारी दी कि अश्विनी शर्मा रविंद्रपुरी मोहल्ले का रहने वाला है। गौरतलब है कि घटना के समय भी वो शराब के नशे में था।
2 मंजिला इमारत में उसका घर पहले मंजिल पर है। पुलिस ने बाताया कि जब वो भागने की कोशिश कर रहा था, तो वो मामूली रूप से झुलस गया। जबकि उसका भाई अमित और निचली मंजिल पर रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं।
सब इंस्पेक्टर (सदर बाजार) कृष्ण कुमार मौर्य ने कहा, “अश्वनी ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता है और शराब का नशा करता है। उसका अपनी पत्नी विजिता के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर छोड़कर बच्चों को भी ले गई।”
मौर्य ने कहा, “पूछताछ के दौरान अश्विनी ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को फोन किया था और उसे वापस आने के लिए कहा था। लेकिन इसके बजाय, उसने जवाब दिया, ‘मुझे परवाह नहीं है भले ही आप घर में आग लगा दें।’ इससे नाराज होकर उसने माचिस की जली हुई तीलियों को पलंग पर फेंक दिया, जो देखते ही देखते भीषण आग में तब्दील हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं।”
पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार ने कहा, “अभी तक उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। हम उसे अदालत में पेश करेंगे ताकि अदालत उसे सीआरपीसी की धारा 107 (अन्य मामलों में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा) और 116 (सूचना की सच्चाई के रूप में पूछताछ) के तहत बाध्य कर सके।”