">

Election 2024: UP में ओवैसी की पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगी पल्लवी पटेल, आज होगी औपचारिक घोषणा

Election 2024: UP में ओवैसी की पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगी पल्लवी पटेल, आज होगी औपचारिक घोषणा

Share

Election 2024: समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद अब पल्लवी पटेल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली हैं. रविवार दोपहर लखनऊ में होने वाली कांफ्रेंस में चुनाव के लिए सीटों की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

आज होगा सीटों का एलान

बता दें कि अखिलेश यादव के साथ सीटों पर हुई असहमति के बाद अपना दल कमेरावादी आगामी लोकसभा चुनाव में AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. आज दोपहर लखनऊ में होने वाले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीटों की औपचारिक घोषणा की जाएगी. इस बीच खबरें आ रही थी कि पल्लवी पटेल की मायावती के साथ बातचीत चल रही है और वह बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Election 2024: तीन दिन पहले ओवैसी से की थी मुलाकात

बता दें कि पल्लवी पटेल ने गठबंधन को लेकर 3 दिन पहले हैदराबाद मे ओवैसी से मुलाकात की थी. वहीं आज इस गठबंधन को लेकर लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में की जाएगी. इस गठबंधन के द्वारा यूपी की दो दर्जन से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election2023: BJP ने 4 और Congress ने 1 संत को बनाया अपना उम्मीदवार, संत की बहू भी मैदान में उतरीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *