स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की हाईलेवल मीटिंग, कोरोना पर हुई बात

Mansukh Mandaviya review meeting
कोरोनावायरस(Mansukh Mandaviya review meeting) के नए वेरिएंट ने एक बार फिर सभी को डराना शुरु कर दिया है। इस मामले की गंभीरता को लेकर सरकार सतर्क होती हुई नजर आ रही है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बातचीत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री की बैठक
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट पर बातचीज हुई है। वहीं इस बैठक में मंत्री ने कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य को मिलकर एक संपूर्ण सरकार के अप्रोच से काम करने की जरूरत है। अस्पतालों को तैयारियों की मॉक ड्रिल करनी होगी और कोविड की निगरानी बढ़ानी होगी। साथ ही लोगों के साथ प्रभावी कम्यूनिकेशन भी रखना होगा ताकि समय रहते संक्रमण पर काबू पाया जा सके और प्रभावितों को सही इलाज मुहैया हो।
एक बार फिर मॉक ड्रिल शुरु करे
बता दें कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अस्पतालों में एक बार फिर मॉक ड्रिल करवाने की बात कही है। इसी के साथ उन्होनें कहा कि मैं सभी राज्यों को केंद्र की ओर से पूरी सहायता का भरोसा देता हूं। इसी दौरान उन्होनें अपनी इस बात में आगे कहा कि हमारी तैयारी में ढिलाई नहीं होनी चाहिए।स्वास्थ्य का मामला कोई राजनीति का क्षेत्र नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर सहायता के लिए उपलब्ध है।
बढ़ रहे कोरोना के मामले
आपको बता दें की बीते मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है। वहीं केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए। इन्हीं बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़े: I.N.D.I.A Alliance Meeting: क्या गठबंधन में शामिल होगी बसपा पार्टी?, अखिलेश यादव ने दिया जवाब
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar