योगी राज में कोई बाहुबली नहीं दिखता, केवल बजरंगबली दिखाई देते हैं- अमित शाह

ANI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अलीगढ़ की चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ की सरकार की जमकर तारीफ़ की। तारीफ में उन्होंने बजरंगबली का जिक्र किया।
अमित शाह ने कहा, “समाजवादी पार्टी तीन पी के आधार पर चला करती थी। परिवारवाद, पक्षपात, और पलायन। लेकिन भाजपा तीन वी के आधार पर चलती है। वो हैं विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत। समाजवादी की सरकार में पहले ज़मीन कब्ज़ा कर ली जाती थी लेकिन योगी जी के राज में कोई बाहुबली नहीं दिखता है केवल बजरंगबली दिखाई देते हैं।”
इसके बाद अमित शाह ने उन्नाव की रैली में भी समाजवादी पार्टी पर हमला जारी रखा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “इत्र व्यापारी के यहां से 250 करोड़ रुपये के थैले निकल रहे हैं, इससे अखिलेश जी बहुत मचलन में आ गए हैं। अखिलेश अगर वो आपके नहीं हैं तो आपको क्या तकलीफ है? जितना रोना है, उतना रो लो टैक्स चोरी अब नहीं चलने वाली।”
वहीं शाह ने योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी और बसपा उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से जंगलराज की ओर ले जाएंगे। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।”