जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले नीतीश कुमार का बयान

Nitish Kumar Statement
Share

Nitish Kumar Statement: शुक्रवार को जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. ऐसी चर्चाएं हैं कि जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है.

Nitish Kumar Statement: सालाना सामान्य बैठक

इस बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा- “सबकुछ सामान्य है, हर साल एक बैठक करने का प्रावधान है. वही बैठक है. सब कुछ नॉर्मल है. ”

लोग बिहार के विकास से ध्यान भटकाना चाहते हैं

इसका बाद तेजस्वी यादव ने भी कहा कि “लोग बिहार में हो रहे विकास से ध्यान भटकाना चाहते हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.”

ललन सिंह के इस्तीफे पर चर्चा तेज़

दरअसल बीते दिनों इस बात की चर्चा तेज़ हो गयी कि ललन सिंह जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

चर्चा तेज़ हुई तो बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी को सामने आना पड़ा.

जेडीयू में कोई खरोंच नहीं

विजय चौधरी ने पत्रकारों से कहा, “ऐसी ख़बर आप लोगों को भले ही मिल रही हो, लेकिन हम लोंगों या पार्टी कार्यालय को ऐसी सूचना नहीं है. अटकलें आपलोग ख़ुद पैदा करते हैं और मार देते हैं. जेडीयू में अंदरूनी खाई की बात छोड़ दीजिए, कोई खरोंच तक नहीं है.”

ये भी पढ़ें: बीजेपी सरकार ने रामलला को किडनैप कर रखा है- संजय राउत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *