नीतीश कुमार को दमन-दीव में लगा बड़ा झटका, जदयू के 17 में से 15 सदस्य ने थामा भाजपा का हाथ

Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और बडा झटका लगा है दरअसल 12 सितंबर को उनकी दमन और दीप की एक ईकाई भाजपा में शामिल हो गई है। 17 में से 15 पंचायत सदस्य सोमवार को यानि कल भागवा में शामिल हो गए। जनता दल यूनाईटेड जेडीयू(JDU) के पांच पांच विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाने के बाद, बीजेपी ने जदयू के सुप्रीमो नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के सीएम के बीजेपी छोड़ने के फैसले के खिलाफ जदयू के दमन-दीव नेताओं ने भगवा पार्टी का दामन थाम लिया।

बीजेपी ने जदयू पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर कहीं ये बातें

बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा-”नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दानह एवं दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई आज भाजपा में शामिल हुई।”पांच विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के लिए ये एक बड़ा झटका है।

कुछ दिन पहले अरूणाचल प्रदेश से भी नीतीश को लगा था बड़ा झटका

नीतीश को ये झटका केवल कल ही नहीं लगा इससे पहले भी अरूणाचल प्रदेश में कुछ दिन पहले ही एक झटका लगा चुका है। जदयू के एकमात्र विधायक ने नीतीश कुमार का हाथ छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया था और इससे पहले भी हाल ही में मणिपुर के 7 में से 5 विधायकों ने नीतीश का हाथ छोड़कर भाजपा का हआत थाम लिया था। इस लगातार झटके से नीतीश ने एक मुहिम चलाने का फैसला किया है। क्या है वो मुहिम आपको बताते हैं।

लगातार सदस्यों के हाथ छोड़ने के बाद नीतीश चलाएंगे मुहिम

नीतीश कुमार ने पिछले दिनों दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ओमप्रकाश चौटाला, एचडी देवेगौड़ा जैसे विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और कहा कि एक बार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी देश लौट आएंगी तो मैं उनसे मिलने फिर दिल्ली जाऊंगा। इस हालिया दिल्ली दौरे के दौरान मैंने कई विपक्षी नेताओं के साथ बैठकें की हैं। सभी लोगों से धीरे-धीरे मुलाकात होगी। सभी जब एक तरफ सहमत होंगे उसके बाद बैठक करेंगे और राज्यों और देश के विकास के लिए क्या करना है, वो सब तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *