ओवैसी के बयान पर सीएम योगी ने जताया एतराज, कहा- भारत शरीयत नहीं, संविधान के हिसाब से चलेगा

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान आज 14 फरवरी को हो रहा है। ऐसे में तीसरे चरण के लिए प्रचार में गर्मी आ गई है। हिजाब विवाद के बाद अब ओवैसी के एक बयान, ‘बुर्का वाली महिला एक दिन भारत की प्रधानमंत्री बनेगी’ पर सीएम योगी ने एतराज जताया है।
सीएम योगी ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें…वो रहें या न रहें। भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्री राम!
सीएम योगी ने औरेया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा का एक ट्वीट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, जनपद औरैया में राष्ट्रवाद की हिलोरें लेते इस जन-समुद्र में भाजपा की प्रचंड विजय की हुंकार है। ‘जिन्नावादियों’ का ‘जिन्न’ जनता ‘उतार’ रही है…।
यूपी में आज दूसरे चरण के मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में आज 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। राज्य में आज 55 सीटों पर मतदान हो रहा है। 55 में से 9 सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है। इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता चुनाव में जीत-हार को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।