देश में सालाना करीब 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिससे जीडीपी का 3 फीसदी नुकसान हो रहा : नितिन गडकरी

Nitin Gadkari On Road Accidents : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया (AMCHAM) का कार्यक्रम था। इसमें उन्होंने हादसों पर बात की। नितिन गडकरी ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश में सालाना करीब 5 लाख सड़क हादसे होते हैं और इस वजह से भारत को हर साल जीडीपी का 3 फीसदी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के लिए सबसे अहम समस्या सड़क हादसे हैं। भारत में हर साल 4,80,000 दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 18 से 45 साल की आयु के 1.88 लाख लोग मारे जाते हैं। मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि 10 हजार मौतें 18 साल से कम उम्र के बच्चों की होती हैं।
‘विडिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी एक..’
नितिन गडकरी ने कहा कि यह प्रमुख पब्लिक हेल्थ मुद्दों में एक है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सड़क हादसों के कारण जीडीपी का 3 फीसदी हिस्सा खो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हादसों के प्रमुख कारणों में खराब विडिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी एक है।
उन्होंने कहा, डीपीआर कंसल्टेंट सड़क हादसों के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं. कभी-कभी लागत बचाने, दूसरे अलग-अलग वजहों और नॉन-सीरियस अप्रोच के कारण ऐसा होता है। अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना के बाद किसी अस्पताल में भर्ती होता है तो हम उसे इलाज के लिए मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये या 7 साल तक इलाज का खर्च दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड में 6.7 तीव्रता का भूकंप, समुद्र तटों से दूर रहने की दी गई सलाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप