महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से ज्यादा जगहों पर NIA की छापेमारी, ISIS साजिश मामले में कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र और कर्नाटक की अलग-अलग 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी शुरू की। बताया गया है कि एजेंसी ने महाराष्ट्र में ठाणे, पुणे से लेकर मीरा भायंदर तक में कई ठिकानों पर रेड की। वहीं, कर्नाटक में भी एजेंसी ने कई जगहों पर सुबह-सुबह छापे मारे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये छापेमारी वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के जरिए देशभर में आतंकी हमला करने की साजिश से जुड़े एक मामले में हो रही है. ISIS की गिनती दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठनों के तौर पर होती है.
ये भी पढ़ें:Delhi-NCR: 150 सीसीटीवी खंगाला, फिर बुजुर्ग को टक्कर मारने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला…