NIA ने देश के 60 गैंगस्टर्स ठिकानों पर मारा छापा, 160 अधिकारी कर रहे इस पर लगातार कार्रवाई

Share

देश में पांच राज्यों में 60 अलग- अलग जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है। ये रेड गैंगस्टर आतंकी कनेक्शन के मामले में चल रही है। बताया जा रहा है कि ये गिरोह देश और विदेश के साथ-साथ भारतीय जेलों में सक्रिय है। हाल ही में एनआईए के शीर्ष अधिकारियों ने इस मामले को लेकर हरियाणा और पंजाब पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की थी। गोल्डी बरार सहित कई गैंगस्टर्स विदेशों से सक्रिय हैं।

हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी एनआईए की टीम पहुंची है। राणा के घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात है और उनके मां-पिता से पूछताछ हो रही है। मजीठा रोड पर गैंगस्टर शुभम के घर भी एनआईए की रेड हो रही है. एनआईए की टीम उनके घर की तलाशी ले रही है।वहीं पंजाब के मुक्तसर में गोल्डी बरार के घर पर और गुरदासपुर में जग्गू भगवानपुरिया के घर पर रेड हो रही है। दोनों ही सिद्धू मूसेवाला केस में आरोपी हैं

पंजाब में गैंगवार को लेकर केंद्र ने पिछले दो महीने में पंजाब पुलिस को कई अलर्ट भेजे हैं। कई आतंकी मामलों की जांच में गैंगस्टरों और आतंकियों के बीच साठगांठ का खुलासा हुआ है। खुलासे में बताया गया कि कई गैंगस्टर तो सलाखों के पीछे से भी प्लान को ऑपरेट कर रहे हैं।हाल ही में दिल्ली पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल कई गैंगस्टरों के खिलाफ यूएपीए लगाया था। इसके साथ ही लॉरेंस बिशनोई गैंग, काला जठेरी ग्रुप (Kala Jatheri Group), बाम्बिया ग्रुप (Bambia Group), कौशल ग्रुप (Kaushal Group),  पर एनआईए की लगातार छापेमारी जारी है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने रविवार को कहा कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 6 शार्पशूटरों ने अंजाम दिया और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दो को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडा में छिपे हुए गोल्डी बराड़ को जल्द ही कटघरे में खड़ा किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि मामले में अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनआईए इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई और अन्य ग्रुप के ठिकानों पर रेड कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *