Rajya Sabha Election: निर्विरोध चुने गए JP नड्डा और सोनिया गांधी, जानिए कैसा रहा चुनाव का रिजल्ट
Rajya Sabha Election: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मंगलवार (20 फरवरी) को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी ली गई हैं। लोकसभा में 6 कार्यकाल पूरा करने के बाद राज्यसभा में ये उनका पहला कार्यकाल है। इनके अलावा राजस्थान में भाजपा के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ राज्य से उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुने गए है। बता दें कि सोनिया गांधी ने 15 फरवरी को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
Rajya Sabha Election: गुजरात से जेपी नड्डा की जीत
हिमाचल की जगह गुजरात से राज्यसभा के लिए उम्मीद्वार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी आज निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनके साथ ही पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवार गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। तीन अन्य उम्मीदवारों के नाम जसवंत सिंह परमार, मयंक नायक, गोविंद ढोलकिया हैं जो निर्विरोध चुने गए हैं।
मध्य प्रदेश में किसने मारी बाजी?
मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध चुनें गए हैं। इसमें भाजपा के एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर के नाम शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस से अशोक सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
बिहार के सभी छह उम्मीदवार निर्वाचित
बिहार में भी सभी छह उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। राज्यसभा के लिए बिहार से बीजेपी के दो, आरजेडी के दो, JDU का 1 और कांग्रेस से एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। और आज सभी को निर्विरोध राज्यसभा का सदस्य चुन लिया गया है।
ये भी पढ़ें- AAP: कुलदीप कुमार के मेयर घोषित होने पर CM केजरीवाल और CM मान ने दी बधाई, राहुल गांधी ने कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप