Bihar : जेडीयू नेता और पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर NIA ने की छापेमारी
NIA Raid : बिहार के गया में NIA ने जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी स्थित आवास पर सुबह 4 बजे अचानक छापेमारी की. छापेमारी रात्रि करीब 12 बजे तक लंबी चलती रही. छापेमारी के दौरान पीएनबी बैंक के अधिकारियों को बुलाया गया व नोट गिरने की मशीन भी मंगाई गई. छापेमारी को लेकर पूरे शहर के लोग तरह तरह के कयास लगाते नजर आए. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि नक्सलियों से कनेक्शन की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है.
रात 12 बजे तक चली छापेमारी
पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास को पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जांच प्रारंभ की. किसी भी शख्स को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. छापेमारी को लेकर पूरे दिन पुलिस को आना जाना लगा रहा. करीब रात्रि 12 बजे तक एनआईए की टीम अपने साथ कई डॉक्युमेंट्स ले गई.
सुबह चार बचे अचानक हुई कार्रवाई
एनआईए की टीम के जाने के बाद पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए का बताया कि एनआईए की टीम ने सुबह करीब 4 बजे उनके घर पर अचानक कार्रवाई की. टीम ने जो भी पेपर मांगे सारे पेपर मौजूद थे. जिसे टीम को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं एक राजनेता हूं. मेरा बिजनेस भी है.. होटल और ठेकेदारी का काम भी है. हथियार के बारे में भी विवरण NIA को दिया गया है.
बरामद हुआ चार करोड़ कैश
सूत्रों की मानें तो छापेमारी में लगभग 4 करोड़ 3 लख रुपए कैश बरामद हुआ है. इसकी जब्ती की सूचना बनाकर बैंक को भी दी गई है. बता दें कि पूर्व में मनोरमा देवी के स्वर्गीय पति बिंदी यादव पर नक्सली संगठन से साठगांठ के आरोप लगे थे. और अन्य कई मामले में भी पिता और पुत्र रौकी यादव पर भी केस दर्ज हुआ था लेकिन केश में वरी होकर जेल से बाहर आ गए थे.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार
यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar Accident Case : मुजफ्फरनगर में स्कूल की मिनी बस पलटी, 10 बच्चे घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप