Bihar: प्रकृति की गोद में नए साल का जश्न मानने को तैयार सैलानी

New Year Celebration

New Year Celebration

Share

New Year Celebration: नए साल के स्वागत को लेकर बिहार में भी लोग उत्सुक हैं। बिहार के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसी क्रम में  बगहा के वाल्मिकीनगर के वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व के सभी होटल और रिसॉर्ट फ़ूल हो चुके हैं। ऑनलाइन बुकिंग कर सपरिवार लोग दूर दराज़ से यहां पहुंच रहे हैं।

New Year Celebration: जंगल सफारी के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार

आलम यह है की पर्यटकों को जंगल सफारी की बुकिंग के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। नेपाल सीमा पर स्थित पर्यटन नगरी वाल्मिकीनगर में सरकार की ओर से जंगल सफ़ारी, नौकायन, गण्डक सफ़ारी औऱ राफ्टिंग के साथ-साथ झूला पुल ख़ास आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। प्रकृति की गोद में हिमालय पहाड़ के क़रीब त्रिवेणी संगम तट पर घने हरे भरे जंगलों के बीच स्थित वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व का नजारा पर्यटकों  को खूब लुभा रहा है।

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

एक अनुमान के मुताबिक इस साल 2 लाख से अधिक सैलानियों का यहां जमावड़ा होगा। यहीं वज़ह है कि वन्य एवम पर्यावरण विभाग द्वारा तैयारी भी की गई है। जिसके तहत जंगल के भीतर पिकनिक मनाने औऱ आग जलाने समेत गन्दगी फैलाने पर सख़्त पाबंदी लगाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से SSB के साथ ज़िला पुलिस व वन विभाग की टीमें लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग कर रही हैं। ट्रेंड हाथियों से भी गश्ती में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

की गई विशेष सजावट

वैसे तो बिहार के इस सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन रमणीक नजारों का लुत्फ़ उठाने किफायती दरों पर पर्यटक सालों भर आते हैं, लेकिन नए साल के जश्न का रंग और उमंग यहां अभी से यहां दिखने लगा है। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर वाल्मिकीनगर में होटल, रिसॉर्ट, बम्बू हट औऱ जंगल कैम्प सज धज कर तैयार हैं।

रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार

ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह की तरह जेडीयू से बाहर हो जाएंगे ललन सिंह- जीतनराम

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *