Advertisement

आरसीपी सिंह की तरह जेडीयू से बाहर हो जाएंगे ललन सिंह- जीतनराम

Jitanram talks about Lalan and JDU

Jitanram talks about Lalan and JDU

Share
Advertisement

Jitanram talks about Lalan and JDU: ललन सिंह के इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टी लगातार प्रतिक्रिया दे रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीनतराम मांझी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा जैसे आरसीपी सिंह बाहर हुए वैसे ललन सिंह भी जेडीयू से बाहर हो जाएंगे।

Advertisement

‘नीतीश से बदला लेने के लिए उनके साथ’

मांझी ने कहा ललन की स्थिति RCP सिंह जैसी होगी। ललन और विजेंद्र यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने चाहते थे वहीं विजय चौधरी, अशोक चौधरी और संजय झा NDA से तालमेल की बात करते हैं। ललन सिंह नीतीश से बदला लेने के लिए उनके साथ हैं।

‘दो से तीन महीने पहले ही लिख गई थी पटकथा’

उन्होंने कहा आज की परिस्थिति नई नहीं है। इसकी पटकथा 2 से 3 महीने पहले लिखी जा चुकी थी. एक धड़ा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दवाब डाल रहा था कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. ललन बाबू और विजेंदर यादव यह दोनों इस बात के समर्थक थे। वहीं विजय चौधरी, अशोक चौधरी  और संजय झा यह तीन नेता हैं जो कहीं ना कहीं एनडीए से तालमेल की बात करते रहे हैं.

‘विद्रोह के डर से बैठक में साफ हुई बातें’

उन्होंने कहा, ललन सिंह ने इस्तीफे का लिफाफा पहले ही दे दिया था। इस्तीफे को लेकिन पार्टी में विद्रोह न हो इसलिए बैठक में यह सब बातें साफ हुई. आज जो परिदृश्य है इसमें ललन बाबू 11 से 12 विधायक की जमात लेकर कर गए थे.

‘कभी भी पलटी मार सकते हैं नीतीश’

वह बोले, हम इतना जरूर कह सकते हैं अभी आरजेडी का अपर हैंड है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष उनके हैं. मेरी समझ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर कभी भी पलटी मार सकते हैं. राजनीतिक संभावना का खेल होता है और कुछ भी हो सकता है.

‘राजनीति, लव और वार में सब चलता है’

जीतनराम बोले, अगर भाजपा के लोग डिसाइड करते हैं कि नीतीश कुमार NDA में हमारे साथ रहेंगे तो हम नीतीश कुमार का विरोध नहीं करेंगे. राजनीति में सब कुछ संभव है राजनीति, वार और लव में सब चलता है. जब नीतीश एनडीए के साथ थे तब हम नीतीश कुमार के साथ थे। उस वक्त नीतीश कुमार पलटी मार गए.

एनडीए का दिया धन्यवाद

वह बोले, उस वक्त हमने कसम ली कि नीतीश कुमार को नहीं छोड़ेंगे, इसलिए उनके साथ थे. नीतीश कहते थे अपनी पार्टी को जदयू में मर्ज करवा दीजिए लेकिन हमारे किसी भी साथी का मन नहीं था। हम एनडीए का धन्यवाद देते हैं। प्रधानमंत्री और अमित शाह को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने तुरंत ही संवाद दिया और कहा कि आप हमारे गठबंधन में आ जाइए। हम NDA में चले गए.

‘हम मान और मर्यादा के लोभी’

उन्होंने कहा, अपने देखा की जिस तरह NDA की बैठक हुई तो जो बैठने की व्यवस्था की गई उसमें प्रधानमंत्री के सामने हमें कुर्सी दी गई. भोजन में भी वही देखने को मिला। तमाम जगहों पर प्रधानमंत्री की कुर्सी के काफी नजदीक मेरी कुर्सी दी गई. हम लोग पैसे के लोभी कभी नहीं रहे हैं. हमलोग मान और मर्यादा के लोभी रहे हैं।

‘नरेंद्र मोदी को कभी नहीं छोड़ेंगे’

जीतनराम मांझी बोले, NDA में हमें मान और सम्मान मिलता है तो किसी परिस्थिति में हम लोग नरेंद्र मोदी को छोड़ने को तैयार नहीं है. ललन बाबू दिखावे के लिए जेडीयू में रहेंगे. नहीं तो उनकी हालत भी RCP सिंह जैसी होगी. जैसे RCP सिंह बाहर हुए थे वैसे ललन बाबू भी बाहर हो जाएंगे.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bhagalpur: सत्ता की हनक में माननीय का चढ़ा पारा, मृतक के परिजन को थप्पड़ मारा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *