Advertisement

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर पहलवानों का दंगल, विपक्ष की एकता, 2024 की सियासत

Share
Advertisement

Wrestler Protest Jantar Mantar: दिल्ली में जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल को पहलवान एक बार फिर से धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है। आज पहलवानों को धरने पार बैठे हुए सात दिन हो गए हैं। जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत कई दिग्गज पहलवान इकट्ठा हो रखे हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है। आपको बता दें 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों का ये विवाद सामने आया था। जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवान इकट्ठा हुए थे। उस दिन भी शाम 4 बजे कुश्ती खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

Advertisement

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने लगाए ये मुख्य आरोप

  1. यौन शोषण 
  2. तानाशाही-मनमानी
  3. अपशब्दों का प्रयोग
  4. मानसिक प्रताड़ना
  5. आवाज उठाने पर धमकाने का आरोप

जेल जाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

धरने पर बैठे पहलवानों ने ऐलान किया है कि जब तक वह जेल नहीं भेजे जाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि आज कोर्ट का फैसला आया है, लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है। हम 6 दिनों से बैठे हैं। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा। हमारी मांग है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) जेल में डाला जाए। मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए। जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है।

प्रियंका गांधी का खिलाड़ियों को अपना समर्थन

पहलवानों के आंदोलन में अब विपक्ष के नेताओं ने उनका समर्थन करना शुरू कर दिया है। माना यही जा रहा है कि आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को सियासी रूप से आगे बढ़ाने की योजना बना रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने भी खिलाड़ियों को अपना समर्थन देकर सियासी रूप से माहौल को गरमा दिया है। जबकि इससे पहले भी कई नेता पहलवानों के इस प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं।

इन विपक्षी नेताओं का मिला साथ

जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन में कई विपक्षी नेताओं ने पहवानों का समर्थन किया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर भाजपा ने चुप्पी साध रखी है।

  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा
  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
  • जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • राजेश रंजन उर्फ़ (पप्पू यादव) लोकसभा के पूर्व सदस्य
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज
  • राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी

राजेश रंजन उर्फ़ (पप्पू यादव) लोकसभा के पूर्व सदस्य

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज

राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू

स्वरा भास्कर

आपको बता दें विपक्ष के कई नेता शामिल हो चुके और कई शामिल होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक़ विपक्षी पार्टी इसे आगामी विधानसभा चुनाव और लोक सभा चुनाव का मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें: Wrestling Protest: बजरंग पुनिया का दावा, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर काटी बिजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *