कोई भी ट्रेन हादसा हो, रेल मंत्री ‘छोटी घटना’ बताते हैं, सुप्रिया श्रीनेत का हमला

Share

New Delhi Railway Station Stampede : कल दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। इसी पर ही सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़े छिपाने में जुटे हुए थे। रेल मंत्री की ये बेशर्मी नई नहीं है, यही काम वे बार-बार करते रहे हैं। कोई भी ट्रेन हादसा हो, तो ये उसे ‘छोटी घटना’ बताते हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी नैरेटिव बनाया गया कि सब कुछ कंट्रोल में है. जब लोग भगदड़ में मर रहे थे तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़े छिपाने में जुटे हुए थे। रेल मंत्री की ये बेशर्मी नई नहीं है, यही काम वे बार-बार करते रहे हैं. कोई भी ट्रेन हादसा हो, तो ये उसे ‘छोटी घटना’ बताते हैं। ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने और माफी मांगने के बजाए रेल मंत्री और सरकार मौत के आंकड़े छिपाने में लग गई, जो कि और वीभत्स है।

‘रेलवे की निष्क्रियता के कारण…’

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेल मंत्री ने इस्तीफा देने की बजाय बेशर्मी से कहा कि सब कुछ ठीक है। श्रद्धालुओं के इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन है। रेलवे की निष्क्रियता के कारण अब तक 18 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़ों को छुपाने में लगे हुए हैं. रेल मंत्री द्वारा हादसे पर पर्दा डाला जा रहा है, जब लोग मर रहे थे तब रेल मंत्री मौत का आंकड़ा छुपा रहे थे। हादसे के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराने के बजाय उस जनता को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जो महाकुंभ के लिए जाना चाहती थी। अगर यह जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो सरकार में क्यों बैठे हैं। इस देश में अब आम आदमी की कोई कीमत नहीं बची है।

यह भी पढ़ें : एकता में ही विविधता समाहित है, संघ का उद्देश्य केवल हिन्दू समाज को एकजुट करना है : RSS प्रमुख मोहन भागवत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *