टोक्यो ओलंपिक: पाब्लो बुस्ता ने रचा इतिहास, वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकार जीता कांस्य
टोक्यो ओलंपिक में एक नया कमाल देखने को मिला है। स्पेन के खिलाड़ी पाब्लो कैरिनो बुस्ता ने शनिवार को इतिहास रच दिया है। बुस्ता ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मेंस सिंगल इवेंट में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
दो घंटे 49 मिनट तक चले इस रोमांचक मुक़ाबले में बुस्ता ने 6-4, 6-7, 6-3 के तीन सेटों में 20 बार ग्रैंड स्लेम विजेता नोवाक जोकोविच को हरा दिया।
पिछले 12 सालों में ओलंपिक मैन सिंगल इवेंट में मेडल जीतने वाले बुस्ता पहले स्पेनी खिलाड़ी हैं।
इससे पहले क्ले किंग राफेल नडाल ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में गोल्ड मेडल जीता था।
कॉपी: आरती अग्रावत