NEET : सुप्रीम कोर्ट ने कहा… दोबारा नहीं होगी NEET परीक्षा

NEET Paper Leak Issue

सुप्रीम कोर्ट

Share

NEET Paper Leak Issue : NEET परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसले के अनुसार  परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह दिखाने के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि परीक्षा की पवित्रता का उल्लंघन हुआ है.

बता दें कि इस केस में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार और एनटीए की ओर से दलीलें पेश कीं. कोर्ट ने यह भी कहा कि पटना और हजारीबाग में पेपर लीक हुआ है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘अगर जांच के दौरान अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे एडमिशन नहीं मिलेगा।’ बता दें कि अदालत ने अंतिम फैसला सुरक्षित रखा है. अगली सुनवाई कब होगी इसके बारे में अभी सूचना नहीं मिली है. कल यानि 24 जुलाई से नीट की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी.

बता दें कि नीट पेपर लीक मुद्दा उठने के बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलवार था. विपक्ष परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर अड़ा था. केंद्र का कहना था कि मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन है. वहीं इस मामले में समय समय पर एक के बाद एक खुलासे भी होते रहे. बिहार के पटना और हजारीबाग से पेपरलीक की बात भी सामने आई थी.

यह भी पढ़ें : Congress : ‘मोदी सरकार ने की किसान, मजदूरों, गरीबों, दलितों की अनदेखी, यह सिर्फ सिंहासन बचाओ बजट’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *