NCP News: शरद गुट को बड़ा झटका, स्पीकर नार्वेकर ने अजित पवार गुट को बताया असली NCP

NCP News: speaker declared ajit pawar ncp the real ncp
Share

NCP News: एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में आज बड़ा फैसला सामने आया है। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने आज अपना फैसला सुनाते हुए शरद पवार गुट को बड़ा झटका दिया है। स्पीकर नार्वेकर ने अजित पवार गुट को ही असली NCP बताया है।

NCP News: अजित पवार के पास बहुमत

स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फैसला सुनाते हुए कहा कि निर्विवाद रूप से अजित पवार के पास 41 विधायकों का विधायी बहुमत है। यही कारण है कि शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है।

स्पीकर राहुल नार्वेकर की टिप्पणी

स्पीकर राहुल नार्वेकर ने टिप्प्णी करते हुए कहा कि, ‘शरद पवार गुट की यह दलील खारिज की जाती है कि विधायी बहुमत के आधार पर मामले का फैसला नहीं किया जा सकता। अजित पवार के पास 41 विधायकों का विधायी बहुमत है। यह निर्विवाद है। मेरा मानना ​​है कि वास्तविक राजनीतिक दल को विधायक दल के बहुमत से परिभाषित किया जा सकता है। अजित पवार के पास विधायी बहुमत है। मेरा मानना ​​है कि अजित पवार ही असली राजनीतिक पार्टी हैं।’

बता दें कि अजित पवार ने NDA में शामिल होने के अपने फैसले को भी बरकरार रखने की घोषणा की है।

पिछली साल हुआ था NCP का विभाजन

बता दें कि NCP का विभाजन पिछली साल जुलाई में हो गया था। इसे पीछे कारण था अजित पवार का 8 विधायकों संग भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार में शामिल होना।

ये भी पढ़ें- Bihar: विधानसभा में संस्कारों की झलक और हास्य-विनोद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें