Nawab Malik पर विवाद NCP को अपमानित करने के लिए खड़ा किया गयाः सुप्रिया सुले
Nawab Malik Controversy: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता अजित पवार को राज्य के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को लेकर लिखी चिट्ठी पर एनसीपी (शरद पवार धड़ा) सांसद सुप्रिया सुले ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सुप्रिय सुले ने कहा, “यह बहुत दुख की बात है, नवाब मलिक ने बहुत मेहनत के साथ अपना करियर बनाया है. ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने (देवेंद्र फडणवीस) खत लिखा फिर उसे मीडिया में लीक किया, यह सब एनसीपी को अपमानित करने के लिए किया जा रहा है.”
बीते गुरुवार को तब विवाद खड़ा हो गया जब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नवाब मलिक नागपुर पहुंचे.
फडणवीस ने एनसीपी नेता और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को चिट्ठी लिख कहा कि नवाब मलिक (Nawab Malik) का सत्ताधारी गठबंधन में बने रहना उचित नहीं होगा.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना और राष्ट्रवादी पार्टी से अलग हुए गुटों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है जिसके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं. देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, उप-मुख्यमंत्री हैं.
दरअसल, ज़मानत पर जेल से बाहर आए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक गुरुवार को नागपुर में विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे. इसके बाद गुरुवार शाम उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दूसरे उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को नवाब मलिक के गठबंधन में रहने पर चिट्ठी लिखी और फिर उसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर दिया.