Advertisement

करोड़ो कमाकर सरकार डालेगी आपकी निजता को खतरे में? जानिए पूरा मामला

Share
Advertisement

मोदी सरकार के एक फैसले के बारे में आप सुनकर चिंता में आजाएंगे। आज हम आपको बताएंगे अभी तक तो आप लोग महंगाई से ही परेशान थे ।मिली जानकारी के अनुसार अब आपका डेटा यानी आपका नाम पता , नंबर आपका नहीं विदेशी कंपनियों के हवाले कर दिया जाएगा चौंकिए मत बल्कि ये एक  कड़ुआ सच है।

Advertisement

मोदी  सरकार ने  एक टेंडर जारी किया जिसके तहत जो डाटा आप रेलवे को बड़ी ही खुशी खुशी  सुनहरे सफर  के लिए बता देते हैं , या यूं कहें वो आपकी मजबूरी और आदत सी बन गई है। अब वोही जानकारियां आपके लिए मुसीबत बन सकता है।

ये भी पढ़ें Good News: सोनम कपूर ने दिया बेटे को जन्म, फैंस ने दी सोनम-आनंद को ढेर सारी बधाई

आखिर क्या है बवाल?

Government अपने खजाने को बढ़ाने के लिए 1 हजार करोड़ का निजी कंपनियों से टाई अप कर रही है। यानी आपका डेटा बेच रही है , लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ये अधिकार सरकार को दिया किसने इसका जबाव है आपने , फिलहाल इस खबर की चर्चा पूरी देश में हो रही है।

किसकी होगी चांदी, कौन होगा परेशान?

सरकार का सीधे तौर पर रेवेन्यू जेनरेट होगा और विदेशी कंपनियों को मौका  मिल जाएगा अपने प्रोडक्ट की जानकारी को आप तक  पहुंचाने का।

सरल भाषा में कहें तो कभी कभी ये आपके जी का जंजाल भी बन जाएगा , उदाहरण के तौर पर आप ट्रेन में जैसे ही सफर करेंगे तुरंत आपके पास तरह तरह के मैसेज आएंगे । अब मर्जी आपकी की है आप उनका प्रोडक्ट खरीदें या ना खरीदें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *