Advertisement

जब ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को सुनकर रो पड़े थे नेहरू, लता मंगेश्कर ने गाया था यह गाना

नेहरू और लता मंगेश्कर
Share
Advertisement

ऐ मेरे वतन के लोगों गाना हर भारतीय के दिल के बेहद करीब है। यह गाना लता मंगेश्कर ने गाया था। इस गाने को सुनकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू रो पड़े थे। 26 जनवरी हो या 15 अगस्त, जब भी यह गाना सुनने को मिलता तो दिल भर आता है।

Advertisement

बता दें कि इस गाने को बनाने से लेकर गाने तक में काफी मेहनत लगी थी। गाने को पहली बार सुनकर उस वक्त देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आँखें नम हो गई थीं। आइए जानते हैं इस गाने से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने वैसे तो हजारों गाने गाए हैं, उन्हीं में से एक और खास है यह गाना। लता मंगेश्कर ने इस गाने को 27 जनवरी 1963 को दिल्ली के रामलीला मैदान में उस वक्त देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सामने गाया था।

इस गाने को उन सैनिकों की याद में लिखा गया था जो 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हो गए थे। जब लता मंगेशकर से यह गाना गाने के लिए कहा गया था तो उन्होंने मना कर दिया था। गाने के लिरिसिस्ट कवि प्रदीप ने लता को मनाया था।

जब गाने को सुनकर रो पड़े थे नेहरू

लता मंगेश्कर ने 2014 में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू उनसे बात करना चाहते थे। लता ने कहा था कि तब मैं नर्वस हो गई थी, मुझे लगा कि कोई गलती हो गई है। लेकिन जब मैं पंडितजी से मिली, मुझे उनकी आंखों में आंसू दिखे… उन्होंने कहा, लता तूने मुझे रुला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें