Advertisement

WEF की बैठक का दूसरा दिन, CM रेवंत रेड्डी ने शुरू किया ‘तेलंगाना में निवेश’ अभियान

telangana govt launches invest in telangana campaign
Share
Advertisement

WEF Meet: विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 54वीं बैठक का आज दूसरा दिन है। ये बैठक स्विटजरलैंड के दावोस में हो रही है। भारत के 3 केंद्रीय मंत्री भारत प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारत के 3 राज्यों के CM भी बैठक में शामिल हुए हैं। इस दौरान तेलंगाना CM ने तेंलगाना में निवेश बढ़ाने के लिए नया अभियान शुरू किया है। CM रेवंत रेड्डी ने दावोस में ‘तेलंगाना में निवेश’ अभियान का शुभारंभ किया है।

Advertisement

 WEF Meet: राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए शुरू किया अभियान

तेलंगाना CMO की तरफ से जानकारी दी गई की मंगलवार (16 जनवरी) तेलंगाना सरकार ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फओरम में ‘इन्वेस्ट इन तेलांगाना’ अभियान को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। CM रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने इस दौरान कहा कि तेलंगाना में निवेश को बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने इस सम्मेलन में भाग लिया है। 

वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक

तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी आज IT और उद्योग मंत्रियों के साथ मिलकर कई वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। तेलंगाना के प्रतिनिधियों ने सोमवार (15 जनवरी) को भी कई बैठकों में हिस्सा लिया है। CM रेवंत रेड्डी सोमवार को विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे से भी मिले। बैठक का उद्देश्य तेलंगाना की ताकत को प्रदर्शित करने के लिए भारी निवेश को आकर्षित करना था।  

प्लेसमेंट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रीत करना उद्देश्य

CM रेव्त रेड्डी और मंत्री श्रीधर बाबू सहित तेलंगाना प्रतिनिधिमंडल ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (NASSCOM) के अध्यक्ष देबजानी घोष से भी मुलाकात की। उन्होंने युवाओं के कौशल विकास, इंजीनियरिंग और कॉलेज में पढ़ रहे सभी स्टूडेंटस केलिए प्लेसमेंट पर भी चर्चा की है। CM रेव्त रेड्डी की कोशिश है कि तेलंगाना के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश मिल सके।  

ये भी पढ़ें: Mathura News: श्मशान में पड़ी रही लाश, बेटियां करती रही संपत्ति की मांग

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *