Advertisement

Mathura News: श्मशान में पड़ी रही लाश, बेटियां करती रही संपत्ति की मांग

dead body on the funeral pyre for 8 hours and the daughters kept fighting after property in hindi
Share
Advertisement

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मां की मौत के बाद बेटियों में संपत्ति को लेकर झगड़ा होता रहा। महिला की चिता को तब तक मुखाग्नि नहीं दी गई जब तक बेटियों ने जमीन का बंटवारा नहीं कर दिया। बेटियों का झगड़ा करीब 8-9 घंटे तक चलता रहा।

Advertisement

 Mathura News: क्या है मामला?

मृतक का नाम पुष्पा था और उनकी उम्र 85 साल थी। पुष्पा का कोई बेटा नहीं था। उनकी सिर्फ तीन बेटियां है। तीनों के नाम मिथिलेश, सुनीता और शशि है। पुष्पा अपनी बड़ी बेटी मिथिलेश के घर में रह रही थी। आरोप है कि मिथिलेश ने अपनी मां को बहला फुसला कर डेढ़ बीघा जमीन बेच दी। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ।  

जब पुष्पा की मौत हुई तो मिथिलेश मां का अतिम संस्कार करने क लिए शव लेकर मसानी स्थित मोक्ष धाम पहुंची। तभी सुनीता और शशि ने मिथिलेश के साथ जमीनी हक के लिए लड़ाई लड़ना शुरू किया। उन्होंने बड़ी बहन पर आरोप लगाते हुए मां का अंतिम संस्कार रोक दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि अंतिम संस्कार करने आए पंडित जी भी श्मशान घाट से वापस चले गए।  

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

जब काफी देर तक विवाद नहीं सुलझा तो मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने तीनों बहनों को शांत कराया और काफी समझाने के बाद तीनों में सहमति बनी। आखिर में शाम करीब 6:00 बजे तीनों बहनों के बीच एक लिखित समझौता हुआ, जिसमें लिखा गया कि मृतका की बची हुई संपत्ति को शशि और सुनीता के नाम किया जाएगा। करीब 8-9 घंटे बाद मां का अतिंम संस्कार कराया गया। बता दें कि स बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराने आए पंडित जी को 8 बार आना-जाना पड़ा।  

ये भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का तीसरा दिन,आज नागालैंड में करेंगे जनसभा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *