मुजफ्फरनगर सभा में टिकैत ने अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाए, केंद्रीय मंत्री ने कहा- सरकार ने इस साल MSP में वृद्धि की है

मुजफ्फरनगर: किसान नेताओं ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। आज मुजफ्फरनगर में किसान सभा के दौरान कई किसान नेता आए और उन्होंने मंच से संबोधन किया। सभा के दौरान राकेश टिकैत ने मंच से हर-हर महादेव और अल्लाहु-अकबर के नारे लगाए।
बीकेयू (अराजनैतिक) के नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘जब भारत सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे। जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। आजादी के लिए संघर्ष 90 साल तक चला, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह आंदोलन कब तक चलेगा।’
राकेश टिकैत के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने किसानों के साथ एक नहीं बल्कि 11 दौर की बैठक की। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है।’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘सरकार ने इस साल एमएसपी में वृद्धि की है और एमएसपी पर अधिक कृषि उपज की खरीद की है। कुछ लोग गलत सूचना फैला रहे हैं कि मंडियां बंद रहेंगी। पिछले दो साल में कौन सी मंडी बंद हुई थी? किसानों का कहना है कि एमएसपी पर कृषि उपज की खरीद नहीं की जाएगी। इसके उलट इस साल एमएसपी पर खरीद ज्यादा रही।’
बता दें मुजफ्फरनगर किसान सभा के दौरान राकेश टिकैत ने किसान कानून को लेकर कोई व्यावहारिक बात नही की बल्कि उन्होंने अपने अराजनैतिक संगठन के सिद्धांत के विरुद्ध कई राजनितिक टिप्पणियां भी की।