Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए तीन नए जज

Share
Advertisement

New Delhi: शीर्ष न्यायालय में आज 3 नए जज नियुक्त किए गए है। इसी के साथ अब शीर्ष न्यायालय 34 न्यायाधीशों की पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर सकेगी। ये तीन नए जज दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता हैं।

Advertisement

तीनों जजों के नामों की सिफारिश कॉलेजियम ने की थी

हाल ही में तीनों जजों के नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की कॉलेजियम ने की थी.

कॉलेजियम ने केंद्र को भेजा था प्रस्ताव

कॉलेजियम ने केंद्र को भेजे अपने प्रपोजल में कहा था कि शीर्ष न्यायालय में मंजूरी प्राप्त कुल जजों की संख्या 34 है। लेकिन, अभी यहां 31 न्यायाधीश ही हैं। अदालत में काफी संख्या में मामले लंबित हैं।

जजों पर कार्य का बोझ बढ़ गया है 

कॉलेजियम ने कहा कि लंबित मामलों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते जजों पर कार्य का बोझ काफी बढ़ गया है। इसे ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करना जरुरी हो गया है कि अदालत में न्यायाधीशों की पूर्ण संख्या हो और किसी भी वक्त कोई रिक्ति न रहे। इसे मद्देनजर रखते हुए कॉलेजियम ने नामों की सिफारिश कर सभी 3 मौजूदा रिक्तियों को भरने का फैसला लिया है।

यह भी पढे़ं – Stubble Burning: पंजाब के किसानों से शीर्ष अदालत की अपील, धान की खेती की जगह ढूंढे अन्य विकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *