एक अक्टूबर को Natural Gas की कीमतों में होगा बड़ा संशोधन, 2019 के बाद तीसरी बार बढ़ेगी कीमत

Share

New Delhi: देशभर में एक अक्टूबर को नेचुरल गैस की कीमतों में संशोधन किया जा सकता है। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी कीमत में बढ़ोत्तरी की संभावना है। वहीं सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह में होने वाली समीक्षा बैठक के बाद नेचुलरल गैस का भाव रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच सकता है। नेचुरल गैस का इस्तेमाल प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल बिजली उत्पादन, उर्वरक और वाहनों के लिए CNG उत्पादन में होता है। वहीं कीमतों में बढ़ोत्तरी से ये सब कुछ महंगे होने का उम्मीद है।

इससे पहले 1 अप्रैल को कीमत दोगुनी से ज्यादा 6.10 डॉलर प्रति यूनिट कर दी गई थी। बता दें कि नेचुरल गैस की कीमतों में संशोधन के बाद CNG, PNG और फर्टिलाइजर की कीमत बढ़ सकती है, जिससे लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।

2019 के बाद तीसरी बार बढ़ेगी कीमत

वहीं ऊर्जा की कीमतों में हाल में आए उछाल के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की ONGC  के पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर 6.1 डॉलर प्रति इकाई  से बढ़कर 9 डॉलर प्रति इकाई पर पहुंच सकती है। यह नियमन वाले क्षेत्रों के लिए अबतक की सबसे ऊंची दर होगी। वहीं बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के बीच यह अप्रैल 2019 से प्राकृतिक गैस कीमतों में तीसरी बढ़ोत्तरी होगी।

हर छह महीने में होता है संशोधन

बता दें सरकार प्रत्येक छह महीने (एक अप्रैल और एक अक्टूबर) में गैस के दाम तय करती है। यह कीमत अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे गैस सरप्लस वाले देशों की पिछले एक साल की दरों के आधार पर एक तिमाही के अंतराल के हिसाब से तय की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *