Advertisement

Lata Mangeshkar Passes Away: पंचतत्व में विलीन हुई स्वर कोकिला, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Share
Advertisement

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है. अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्‍वर्णीम युग का भी अंत हो गया. उनकी आवाज का जादू हमेशा देश दुनिया में राज करता रहेगा. उनके निधन पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने दुख व्‍यक्‍त किया है. साथ ही दो दिन का केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय शोक घोषित कर दिया है.

Advertisement

लता जी का निधन अपूर्णीय क्षति- पीएम

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने अपने ट्वीट में उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. यहीं पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. संयोग की बात है कि, जिस गीत ए मेरे वतन के लोगों, ने उन्‍हें एक नई पहचान दी थी उसको लिखने वाले कवि प्रदीप का आज जन्‍मदिन भी है. आज ही लता स्‍वर्ग के लिए प्रस्‍थान कर गईं.

शिवाजी पार्क में किया गया अंतिम संस्कार

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया. जहां पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने श्रद्धांजलि दी. इतना ही नहीं दीदी को खेल, बॉलीवुड जगत राजनीति जगत के दिग्गजों ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *