छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो नक्सली ढेर

एक जवान शहीद, दो नक्सली ढेर
Chhattisgarh News : पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया और दो नक्सली ढेर हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है और क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारा गया है। वहीं दो नक्सलियों के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है।
ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए
बता दें कि इससे पहले बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसमें 31 नक्सलियों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। साथ ही मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
दो जवान भी घायल
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से मुठभेड़ जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप