राजस्थान में कांग्रेस नेताओं को हाई कमान ने दी चेतावनी, एकता में रहने की दी हिदायत

कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से सख्त मोड में नजर आ रही है। कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर इस समय काफी तनातनी चल रही है।
बता दें कि राजस्थान के अपने नेताओं को चेतावनी दी कि वे अन्य नेताओं के खिलाफ और पार्टी के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करें तथा इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमे के बीच काफी उठा पटक चल रही है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक दो दिन में राजस्थान संकट को लेकर अपना फैसला लेंगी। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है। खबर ये भी है कि गेहलोत ने सोनिया से माफी मांगी।