Advertisement

शिवपाल ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा कई बार खाया धोखा अब नहीं करेंगे भविष्य में समझौता

Share
Advertisement

राजनीति में इन दिनों एक अलग सा भूचाल आया हुआ है। सभी पार्टियां अपना-अपना वर्चस्व लहराने के लिए विपक्षी पार्टियों पर तगड़ा पलटवार करने में लगी हुईं हैं। एक से बढ़कर एक तंजो की बौछार हो रही है। वहीं अब शिवपाल सिंह यादव भी इसमें पीछे नहीं रहें हैं उन्होनें सपा और अखिलेश पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें कई बार धोखा दिया है जिसकी वजह से अब वो भविष्य में सपा से कोई समझौता नहीं करेंगे।

Advertisement

सपा के पार्टी अध्यक्ष ने भविष्य की राजनीति के लिए दिए ये संकेत

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भविष्य की राजनीति को लेकर भी संकेत दिए उन्होनें दावा किया है कि हम 2024 में सत्ता में रहेंगे शिवपाल ने ये कहा कि गठबंधन को लेकर फैसला चुनाव नजदीक आने पर लिया जाएगा. क्या प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन करेंगे तो शिवपाल ने इस सवाल को टाल दिया हालांकि इस संभावना को लेकर उन्होंने इनकार भी नहीं किया।

2017 में शिवपाल और अखिलेश के बीच बढ़ी दूरियां

शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री थे और प्रदेश अध्यक्ष भी थे। इसके बाद से साल 2017 में अचानक से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं और सियासी घटनाक्रम में शिवपाल ने अपने आप को पार्टी से अलग कर लिया। शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नाम से अपना राजनीतिक दल बना लिया। शिवपाल और अखिलेश 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले फिर साथ आ गए शिवपाल भी सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए।

सरकार न बनने पर कई बार छलक उठा था शिवपाल का दर्द

सपा की सरकार न बनने पर कई बार शिवपाल का दर्द छलकता रहा है शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने अखिलेश से सौ सीटें मांगी थीं लेकिन मिली केवल एक और हम सरकार बनाने से चूक गए शिवपाल यादव इसके बाद भी अखिलेश यादव और सपा को लेकर आक्रामक बयान देते रहे. बाद में सपा की ओर से पत्र जारी कर ये कह दिया गया था कि शिवपाल जहां चाहें, जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें