Advertisement

Sheikh Shahjahan के घर अवैध हथियार और हवाला के पैसों की पुख्ता जानकारी, राशन घोटाले में भी बड़ा हाथ

Strong information about illegal weapons and hawala money in Sheikh Shahjahan's house, big hand in ration scam

Strong information about illegal weapons and hawala money in Sheikh Shahjahan's house, big hand in ration scam

Share
Advertisement

Sheikh Shahjahan भाजपा सरकार के आते ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) काफी एक्टिव हो गई है। एक के बाद एक छापेमारी कर विपक्ष और भाजपा विरोधियों की बरसों से दबाई हुई पोल खोल रही है। हाल ही में पश्चिम बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी टीएमसी नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) के यहां छापेमारी करने जा रही थी। ख़बर है कि शेख शाहजहां के घर जाते बक्त रास्ते में ईडी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसके कारण ईडी अधिकारियों क काफी चोटें आई साथ ही उनके वाहनों को भी नुकसान हुआ।

Advertisement

हवाला रैकेट से जुड़ा हुआ है शाहजहां का नाम

दरअसल, ईडी को पुख्ता जानकारी मिली है कि राशन घोटाला मामले टीएमसी नेता का बहुत बड़ा हाथ रहा है। ख़बर यह भी है कि शाहजहां, ज्योतिप्रिया मल्लिका का करीबी है। बता दें कि शाहजहां का नाम हवाला रैकेट से भी जुड़ रहा है। ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि शाहजहां के घर पर करोड़ो रुपए हवाला का कैश रखा हुआ है। साथ ही शाहजहां के ठिकानों पर भारी संख्या में अवैध हथियार भी मौजूद हैं। जिसके चलते शुक्रवार (5 दिसंबर) की सुबह ईडी शाहजहां शेख के ठिकानों पर रेड मारने गई। 

सीबीआई और ईडी उनका एक बाल भी नहीं छू सकती- शाहजहां शेख

कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहजहां के घर पर छापेमारी न पड़ सकें और गैरकानूनी चीजें न पकड़ी जा सकें इसलिए ईडी टीम पर हमला कराया गया है। इस घटना के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने शेख शाहजहां पर निशाना साधा। उन्होंने  सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि कल संदेशखली में ईडी अधिकारियों और मीडिया पर हमले का आदेश देने वाले अपराधी शाहजहां शेख का बचाव करने के लिए ममता बनर्जी के प्रवक्ता पूरी ताकत से सामने आए। 1 जनवरी को दिए गए भाषण में शाहजहां ने दावा किया था कि सीबीआई और ईडी उनका एक बाल भी नहीं छू सकती।

ये भी पढ़ें: अयोध्या एयरपोर्ट का होगा अब नया नाम, केंद्रीय कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

“भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हम मारेंगे और उनकी खाल उधेड़ देंगे”

बता दें कि टीएमसी नेता ने अपने एक भाषण में ईडी और सीबीआई को लेकर भाजपा को चेतावनी दी थी। जो ईटी पर हमले के बाद वायरल हो रहा है। इसमें शाहजहां कह रहे हैं कि अगर उनमें हिम्मत है तो ईडी और सीबीआई को भेजकर देख लें। ईडी और सीबीआई उनका एक बाल भी नहीं छू सकती है। इस दौरान लोकसभा चुनाव और राज्य में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को लेकर भी शाहजहां ने धमकी दी। अपने वीडियो में शाहजहां यह कहते दिख रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार है। बंगाल को हमारी सरकार कंट्रोल करती है। पंचायत लेवल तक हमारा कंट्रोल है। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हम मारेंगे और उनकी खाल उधेड़ देंगे।’

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें