Advertisement

अयोध्या एयरपोर्ट का होगा अब नया नाम, केंद्रीय कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

Share
Advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अयोध्या हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने और इसे महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्याधाम नाम देने का प्रस्ताव पारित किया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने अयोध्या को दुनिया भर से जोड़ेगी।

Advertisement

“प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या को दुनियाभर से जोड़ने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है,” प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा। इस भाग में यहां के एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने और इसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

” पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम महर्षि वाल्मीकि को देशभर के हमारे परिवारजनों की ओर से एक आदरपूर्ण श्रद्धांजलि है।”

“अयोध्या हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देना आवश्यक है”

केंद्र ने इस निर्णय को लेकर अयोध्या की आर्थिक क्षमता का उल्लेख किया। सरकार ने अयोध्या को वैश्विक तीर्थस्थल के रूप में महत्वपूर्ण बताया। कैबिनेट ने कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देना चाहिए ताकि वह पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहे।

अयोध्या एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखेगी

महर्षि वाल्मिकी, रामायण के मूल लेखक को सम्मान देने के लिए हवाई अड्डे का नामकरण किया गया है। ऐसा करने से अयोध्या एयरपोर्ट की पहचान में देश की सांस्कृतिक विरासत भी दिखाई देगी।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आकर्षित होंगे

सरकार का मानना है कि अयोध्या में बहुत गहरी सांस्कृतिक संबंध हैं। इसलिए अयोध्या को रणनीतिक रूप से एक प्रमुख आर्थिक केंद्र और पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों और व्यवसायों को आकर्षित करने में भी एयरपोर्ट की मदद मिलेगी। गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे पर रेलवे स्टेशन और इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था।

ये भी पढ़ें: कारसेवक श्रीकांत पुजारी को मिली जमानत, रामजन्मभूमि मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *