Advertisement

PM-CARES फंड के ट्रस्टी बने रतन टाटा, सुधा मूर्ति को बनाया गया सलाहकार

Share
Advertisement

PM Cares Fund बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नए सदस्यों को शामिल किया गया है। मंगलवार को उद्योगपति रतन टाटा समेत कई नए लोगों के ट्रस्टी बनाया गया। वहीं सुधा मूर्ति को सलाहकार समूह में शामिल किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नए नामित ट्रस्टी शामिल हुए है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने केयर्स फंड में अपना योगदान देने वाले लोगों की तारीफ की बैठक के दौरान फंड की मदद से चलाए गए पहलुओं की जानकारी दी गई इसमें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम(PM FOR CHILDREN SCHEME) भी शामिल रही, जिसके जरिए 4 हजार 345 बच्चों की सहायता की जा रही है। पीएम का कहना है कि नई ट्रस्टी और सलाहकारों के आने से पीएम केयर्स फंड के काम को नया नजरिया मिलेगा।

Advertisement

पीएम केयर्स फंड में शामिल किए गए नए नाम

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस केटी थॉमस(Former Supreme Court Judge Justice Katie Thomas) पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा(Former Deputy Speaker Karia Munda) और उद्योगपति रतन टाटा(Industrialist Ratan Tata) ट्रस्टी के तौर पर पीएम केयर्स फंड में शामिल हुए हैं। बैठक के बाद ट्रस्ट की तरफ से सलाहकार समूह में सदस्यों को नामित किया गया। इनमें पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह का नाम शामिल है।

क्या है पीएम केयर्स फंड योजना

पीएम मोदी की अध्यक्षता में पीएम केयर्स फंड यानी (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Fund) की शुरुआत 28 मार्च 2020 में की गई थी। इस फंड के जरिए सरकार का मकसद कोविड-19 जैसी आपातकाल और संकट की स्थिति में राहत मुहैया कराना है। यह फंड पूरी तरह से लोगों या संगठनों की तरफ से मिलने वाले ऐच्छिक सहयोग से काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *