रेलवे ने फेस्टिव सीजन के चलते यात्रियों को दी बड़ी सौगात, छठ पूजा तक 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ मिलेगी कन्फर्म सीट

देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अब कुछ दिनों में दिवाली और छठ पूजा का त्योहार भी आने वाला है। इसके साथ ही देशभर में फेस्टिव सीजन के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते है। ऐसे में त्योहारों के दौरान ट्रेनों में टिकटों को लेकर भारी मारामारी देखने को मिलती है। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़े प्रयास भी किए जाते हैं। खासकर रनिंग ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने के साथ-साथ उनकी फ्रीक्वेंसी और फेरों में बढ़ोत्तरी करने जैसे अहम फैसले भी हर साल लिए जाते हैं।
Indian Railways is running 2,269 trips of 179 pairs of special trains till Chhath Puja this year, to manage extra rush of passengers in the ongoing festive season: Ministry of Railways pic.twitter.com/F8fq61YghC
— ANI (@ANI) October 7, 2022
358 स्पेशल ट्रेनें रेलवे चलाएगा
इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने आगामी दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ से निपटने और यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने के लिए 179 जोड़ी यानी 358 स्पेशल ट्रेनों के साथ 2,269 फेरे लगाने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद यात्रियों का रेलसफर बेहद आसान और सुगम हो सकेगा।
वेटिंग की बजाय कन्फर्म सीट होंगी उपलब्ध
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों के साथ-साथ 2,269 फेरे लगाने की सुविधा यात्रियों को देने जा रहा है। हालांकि, यह सब त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इसके बाद यात्रियों को इन ट्रेनों में वेटिंग की बजाय कन्फर्म सीट उपलब्ध हो सकेगी। इसी के साथ उनकी यात्रा में कोई दिक्कत भी नहीं आएगी। वहीं दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और पुणे जैसे बड़े शहरों से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में सीटों की जबरदस्त मारामारी शुरू होने लग जाती है।