Rahul Gandhi: लंदन में राहुल का बयान, भारत में घमासान, माफी पर रार, सदन में आर-पार

नई दिल्ली: राहुल के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भारत की सियासत में बवाल मचा हुआ है। एक और बीजेपी, राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की बात कह रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने कुछ ऐसा गलत नहीं कहा कि, जिससे उन्हें माफी मांगने की जरूरत पड़े। वहीं अब इसको लेकर किन किन नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण को लेकर देश में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी इस मामले में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोल दिया। शुक्रवार को जे पी नड्डा ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गई है। राहुल गांधी अब देशविरोधी टूलकिट का हिस्सा बन गए हैं। राहुल गांधी ने जिस तरह से विदेशी धरती पर भारत की बुराई की है वह शर्मनाक है और भारत की संप्रभुता पर हमला है। विदेशी धरती पर भारत में लोकतंत्र के खत्म होने की बात बोल कर राहुल गांधी ने 130 करोड़ देशवासियों का अपमान किया है। यह देशद्रोहियों को मजबूत करने की साजिश है।
नड्डा ने कहा कि ऐसे वक्त जब भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और जी20 की अध्यक्षता कर रहा है राहुल गांधी विदेश की धरती से देश और संसद का अपमान कर रहे हैं। आशा के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही राष्ट्र विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि अडानी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को छुपाने के लिए बीजेपी इस तरह की बयानबाजी कर रही है।
मामले की गूंज संसद के बजट सत्र में भी सुनाई दी। विपक्ष अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों पर बीजेपी राहुल गांधी की माफी की मांग करती रही। हंगामें के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के दौरान सदन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही नजर आए। बाद में कांग्रेस सांसदों ने अडाणी मामले में जेपीसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: दुर्ग की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप अब बनेंगी DSP, CM बघेल ने किया फैसला