PM मोदी की अध्यक्षता में कृषि-शिक्षा समेत कई मुद्दों पर NITI आयोग की बैठक आज, तेलंगाना के CM चंद्रशेखर बैठक में नहीं लेंगे भाग
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी करने वाले है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि, शिक्षा और अर्थव्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर मंथन भी करेंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, केंद्रीय मंत्री, सदस्य और नीति आयोग के उपाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: ISRO आज SSLV के साथ रचेगा इतिहास, अंतरिक्ष में भेजे दो उपग्रह अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-EOS-02 और AzadiSat
हालांकि इस बैठक को लेकर केंद्र और तेलंगाना सरकार में तनातनी देखने को मिल रही है। बता दें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) रविवार को होने वाली नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का बहिष्कार करेंगे। राज्यों के प्रति केंद्र की भेदभावपूर्ण प्रवृत्ति के खिलाफ उन्होंने यह कदम उठाया। इस संबंध में केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
CM चंद्रशेखर राव ने क्या कहा?
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में राज्यों को समान साझीदार नहीं बनाने और केंद्र सरकार द्वारा भेदभाव किए जाने के विरोध स्वरूप वह नीति निर्माण संबंधी प्रमुख इकाई नीति आयोग की 7वीं गर्वंनिंग काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। इसी के साथ चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में केंद्र के खिलाफ अपनी पीड़ा व्यक्त किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में आयोजित होने वाली नीति आयोग की 7वीं गर्वंनिंग काउंसिल की बैठक में विरोधस्वरूप भाग नहीं लूंगा।
बता दें पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार राज्यों के खिलाफ भेदभाव करती है और सभी राज्यों के साथ समान साझेदारी का व्यवहार नहीं करती है। इसी के साथ केंद्र सरकार के वर्तमान रवैये के खिलाफ मुख्यमंत्री केसीआर ने नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के अपने फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा दिया है।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं हुई सस्पेंड, आगजनी की एक घटना के बाद बढ़ा सांप्रदायिक तनाव