Advertisement

PM Security Breach: केंद्र ने कहा- सीमापार से आतंकवाद का हो सकता है मामला, NIA करे जांच

सुरक्षा चूक

Photo: ANI

Share
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि सीमापार आतंकवाद की भी आशंका है, इसलिए NIA अधिकारी जांच में मदद कर सकते हैं।

Advertisement

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से पीएम मोदी की पंजाब दौरे के दौरान यात्रा का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई शर्मिंदगी

मामले में याचिका दायर करने वाले वकील मनिंदर सिंह का कहना है कि पीएम की सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है और ये संसदीय दायरे में आता है। इसके अलावा सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

वहीं पंजाब के अटॉर्नी जनरल डीएस पटवलिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि पंजाब इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच समिति का भी गठन किया है।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर लिया है।

इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से गठित कमेटी के सदस्य भी जांच के लिए फिरोजपुर पहुंचे हैं। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर एक समिति का गठन किया है और ये कमेटी जल्द ही अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंपेगी।

दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के फिरोजपुर की रैली स्थल पर जाने के दौरान सड़क मार्ग पर कुछ प्रदर्शनकारियों के रास्ता रोकने के कारण 10-15 मीनट फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा था। तब केंद्रीय मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है।

लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि आखिरी समय में बदलाव होने के कारण ऐसा हुआ, उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *