Advertisement

PM Modi in Haldwani: पीएम बोले- पहले की असुविधा और अभाव को अब सुविधा और सद्भाव में बदला जा रहा

PM Modi in Haldwani
Share
Advertisement

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Haldwani) ने 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उत्तराखंड के हल्द्वानी को पीएम ने आज बड़ी सौगात दी है।

Advertisement

प्रधानमंत्री (PM Modi in Haldwani) ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज़ गति से विकास कार्यों पर अनेक काम करने की जरूरत पर हमने जोर दिया है। उत्तराखंड में बढ़ रहे नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, उत्तराखंड में बढ़ रही औद्योगिक क्षमता, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।

हल्द्वानी में पानी, सीवरेज सभी जगह पर होगा अभूतपूर्व सुधार

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले हल्द्वानी शहर के ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हम लगभग 2,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा। उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आज़ादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक करने की। पहली धारा वाले लोग आपको हमेशा विकास से वंचित रखना चाहते हैं।

कुछ लोगों ने खोल रखी है अफवाह फैलाने की दुकान: PM Modi in Haldwani

PM ने कहा आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है। वो दुकान है- अफवाह फैलाने की। अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो।

पहले की असुविधा और अभाव को अब सुविधा और सद्भाव में बदला जा रहा: पीएम

आगे उन्होनें कहा जो पहले सरकार में थे उन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य की परवाह नहीं की, इसका परिणाम ये हुआ कि हमें न तो कभी पर्याप्त बिजली मिली, न ही किसानों के खेतों को सिंचाई मिली और देश की अधिकतर ग्रामीण आबादी को पाइप से शुद्ध पानी के अभाव में ज़िंदगी गुजारनी पड़ी।

हल्द्वानी से PM मोदी का संबोधन देंखे #LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *