पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे e-RUPI, जानिए इसके बारे में सारी बातें

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन ई-रुपी (e-RUPI) को लॉन्च करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4.30 बजे पीएम मोदी इसे लॉन्च करेंगे। बता दें कि ई-रुपी एक प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने विकसित किया है। इसके जरिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट किया जा सकेगा।
जानिए कैसे करता है यह काम
बता दें कि ई-रुपी एक डिजिटल भुगतान यानि की (ऑनलाइन पेमेंट) के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस माध्यम है। जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर पाएंगे और अपनी लाइफ को आसान बना पाएंगे।
यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे बेनिफिशियरी के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है। इस वन टाइम पेमेंट मैकेनिज्म के यूजर्स, सर्विस प्रोवाइडर पर कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस किए बिना ही वाउचर को रिडीम कर सकेंगे।
इसे एनपीसीआई ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।
जानिए कहां कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
डिजिटल इंडिया के तहत इसे एक क्रांतिकारी पहल बताया जा रहा है। इसका इस्तेमाल मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाओं और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं के तहत सेवाएं देने के लिए भी किया जा सकता है।
साथ ही इसका उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, विभिन्न वेलफेयर स्कीम्स के तहत सर्विस देने के लिए भी किया जा सकेगा। वहीं प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारी भी कल्याण और सीएसआर कार्यक्रमों में इन डिजिटल वाउचर का लाभ उठा सकेंगे।
जानिए क्या है यूपीआई
यूपीआई यानि की (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे सीधा ट्रांसफर करता है। यह बिल्कुल इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम की तरह काम करता है। खास बात यह है कि ई-रुपी को भी यूपीआई प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है लेकिन इसे रिडीम करने के लिए मोबाइल ऐप की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी।