Advertisement

PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर को बड़ी सौगात देने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सांसद तथा विधायकों अन्य की उपस्थिति में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। कोलंबो से 125 गणमान्य व्यक्तियों व बौद्ध भिक्षुओं को लेकर पहली उड़ान यहां पर उतरेगी। इसी के साथ नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों के लिएआने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। इस एयरपोर्ट की सुविधा का लाभ करीब दो अधिक की आबादी हवाई ले सकेगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद

आपको बता दें कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा रन-वे वाला एयरपोर्ट है। इसका रन-वे सबसे लम्बा (3.2 किमी लम्बा व 45 मीटर चौड़ा) है। इसके रन-वे की क्षमता 8 फ्लाइट (चार आगमन व चार प्रस्थान) प्रति घंटा है। इस एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यहां दिन ही नहीं रात में भी उड़ान संभव रहे। इसकी अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *