Advertisement

पीएम मोदी आज से गुजरात दौरे पर, 14,500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगेे शिलान्यास

Share
Advertisement

पीएम मोदी आज से लगा के 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। चलिए आपको बताते हैं पीएम का पूरा शेड्यूल। अपने तीन दिन के दौरे में पीएम मोदी आखिरी दिन उज्जैन (मध्य प्रदेश) में श्री महाकाल लोक की जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम करेंगे। मोदी अपने पहले चरण में गुजरात को दौरे पर मेहसाणा और भरूच सहित कुल 5 जिलों में 14,500 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

Advertisement

अपने तीन दिन के दौरे में पीएम मोदी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी बेचाराजी मोढेरा-चनास्मा राज्य राजमार्ग के एक खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना, उंजा-दसज उपेरा लाडोल (भांखर एप्रोच रोड) के एक खंड का वस्तिार करने की परियोजना, क्षेत्रीय प्रशक्षिण केंद्र का नया भवन, सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (एसपीआईपीए), मेहसाणा और मोढेरा में सूर्य मंदिर में प्रोजेक्शन मैपिंग जैसी परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, उनमें अहमदाबाद-मेहसाणा गेज परिवर्तन परियोजना के साबरमती-जगुदान खंड का गेज परिवर्तन, ओएनजीसी की नंदसन भूवैज्ञानिक तेल उत्पादन परियोजना, सुजलम सुफलाम नहर खेरावा से शिंगोडा झील तक और धरोई बांध आधारित वडनगर खेरालू और धरोई समूह सुधार योजना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें