Advertisement

PM मोदी ने कर्नाटक में पांचवी वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, 108 फीट उंची प्रतिमा का भी किया अनावरण

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरू पहुंचे हैं जहां उन्होनें सबसे पहले कर्नाटक को दो बड़ी सौगात दी हैं। पीएम ने बेंगलुरू में के.एस.आर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि ये देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन है जो चेन्नई- बेंगलुरू-मैसूर रूट पर दौड़ेगी। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 का उद्घाटन किया और उसके बाद उसकी समीक्षा भी की।

Advertisement

उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो किया। पीएम अपने दो दिनों के दौरे पर चारों राज्यों को 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। बता दें कि भाजपा लंबे समय से दक्षिण भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है, पीएम का यह दौरा उसी का एक पहलू माना जा रहा है।

इसके बाद पीएम दोपहर बाद तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।बयान के मुताबिक, पीएम मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल संयंत्र का भी दौरा करेंगे। वहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

बता दें कि वर्ल्ड क्लास वंदे भारत पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित है जो कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का बेहतरीन उदाहरण है। ये ट्रेन यात्रियों को सुगम सेवाएं और सुविधाएं देने में सक्षम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *