Advertisement

“रोहित वेमुला एक्ट” का वादा करेगी पार्टी, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Share
Advertisement

कांग्रेस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर महंगाई, बेराजगारी जैसे मुद्दे उठा रही है। अब कांग्रेस लोकसभा के अपने मैनिफेस्टो में “रोहित वेमुला एक्ट” लाने का वादा करेगी। इस बात की जानकारी कांग्रेस से पूर्व राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने दी। उन्होंने शुक्रवार (14 अप्रैल) को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस एक्ट के तहत शिक्षा संस्थानों में दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित वर्ग से आने वाले बच्चों को प्रोटेक्शन देने का प्रावधान होगा।

Advertisement

कुमारी शैलजा ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया। उन्होंने वर्तमान सरकार के कामों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो दलित वर्ग है, वो इस सरकार की नीति से सबसे ज्यादा प्रताड़ित है। सबसे ज्यादा गरीब दलित और आदिवासी होते हैं। वो और ज्यादा गरीब होते जा रहे हैं। इस सरकार में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।”

“रोहित वेमुला एक्ट”

पूर्व राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि “समाज में तो होता ही है और हमारे बच्चे बाहर पढ़ने के लिए जाते हैं उन्हें भी प्रताड़ित किया जाता है। इसलिए हम एससी एसटी और ओबीसी के बच्चों को बचाने के लिए रोहित वेमुला एक्ट के लिए वचनबद्ध हैं।”

कौन है रोहित वेमुला

रोहित चक्रवर्ती वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को हैदराबाद सेंट्रल विश्वविदयालय के होस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। 26 वर्षिय रोहित वहां पीएचडी कर रहा था। इस खुदकुशी की खबर ने हैदराबाद ही नहीं पूरे देश में दलितों के लिए लड़ाई को और हवा दे दी थी। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी छात्र की खुदकुशी को लेकर इतना बड़ा हंगामा हुआ था। उस दौरान इस बात की भी चर्चा तेज हुई थी कि रोहित को जाति के नाम पर प्रताड़ित किया गया था, जिसके चलते रोहित वेमुला ने फांसी लगा ली थी।

ये भी पढ़ें: Richest CM of India: देश के सबसे अमीर CM जगनमोहन रेड्डी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें