पंजाब के फिरोजपुर से लगे भारतीय सीमा में 3 बार पाकिस्तानी ड्रोन घुसा, BSF ने फायरिंग कर गिराया

पंजाब के फिरोजपुर से आतंकियों की साजिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। वहीं भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के जगदीश एरिया में 3 बार पाकिस्तानी ड्रोन आया। जिसके बाद बीएसएफ ने 100 से अधिक फायर किए और ईलू बम दागे। वही रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का ड्रोन भारतीय सीमा के 3 से 4 किलोमीटर अंदर तक चला आया था। जिसके बाद बीएसएफ के जावानों ने फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया। वही बीएसएफ ने फिरोजपुर बॉर्डर पर रात करीब 10.15 बजे से लेकर करीब 11.30 बजे के बीच 3 बार पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन आते हुए देखा।
Border Security Force shot down a Hexa-Copter drone entering from Pakistan into Indian territory yesterday in Gandhu Kilcha village, Ferozepur district, Punjab. Area was cordoned off; police along with concerned agencies informed. Thorough search of the area underway: BSF pic.twitter.com/JcgHpJ8kgn
— ANI (@ANI) November 9, 2022
BSF के अधिकारियों ने बताया
वही भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन बीएसएफ की चौकसी को देखते हुए कुछ ही समय के बाद वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। हालांकि पहली दो बार तो पाकिस्तान का ड्रोन फायरिंग के बाद जल्द ही वापस लौट गया। लेकिन 11.30 बजे आया पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा काफी समय तक रहा। वही इस ड्रोन के आसमान में उड़ने की आवाजें सीमावर्ती गांव गांधु किल्चा के लोगों ने भी सुनी। लेकिन काफी समय तक भारतीय सीमा में मंडराते हुए इस ड्रोन को आखिरकार बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है। पाकिस्तान से भारतीय इलाके में घुसने वाले ड्रोन को हेक्सा-कॉप्टर के नाम से बताया जा रहा है।