Tokyo Paralympics: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई का दिखेगा जलवा, वरुण भाटी से भी काफी उम्मीदें

Tokyo Paralympic: 24 अगस्त से टोक्यो में पैरालंपिक खेलों का आगाज होने जा रहा है। इन खेलों में गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई बैडमिंटन में और वरुण भाटी हाई जंपर में अगुआई कर भारत की शान बढ़ाएंगे।
इससे पहले भी दोनों खिलाड़ियों ने खेलों में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं इसलिए देश की जनता को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं।
बेहतरीन खिलाड़ी
सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस है और वे पैरा बैडमिंटन सिंगल्स में दुनिया के दूसरे सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। सुहास ने अबतक कई ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं जिसकी उम्मीद खुद उन्हें भी नहीं थी। यही कारण है कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की गुड बुक में सुहास एलवाई का नाम शामिल है।
इनके नाम कई पदक
2018 में हुए एशियन पैरा गेम्स में सुहास एलवाई ने ब्रान्ज मेडल जीता था। वहीं, 2017 में टोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में वे उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था। सुहास बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उन्होंने अच्छी खासी कामयाबी हासिल की है। 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।
वहीं दूसरी ओर बात करें गौतम बुद्ध नगर के जमालपुर निवासी एथलीट वरुण भाटी की तो इनसे भी देश और प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि, वरुण भाटी 2016 में हुए पैरालंपिक खेलों में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने के साथ-साथ प्रदेश के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में यूपी से भाग ले रहे हैं।
इस वक्त एथलीट वरुण भाटी दिल्ली में दिन रात मेहनत कर प्रेक्टिस कर रहे हैं ताकि वो देश को स्वर्ण पदक दिला सकें। टोक्यो के पैरालंपिक में भाग लेने के लिए एथलीट वरुण भाटी 22 अगस्त को रियो के लिए रवाना होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को काफी उम्मीदें हैं।
पैरालंपिक खेलों में जनता को इन दोनों से काफी उम्मीदें है।